उत्तराखण्ड रुद्रपुर

फर्जी अपहरण की सूचना पर दिन भर दौड़ती रही सितारगंज पुलिस

ख़बर शेयर करें -

रुदपुर  (एम् सलीम खान) सितारगंज- बीते दो दिनों  से लापता दो युवकों में से एक युवक के अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना से सितारगंज पुलिस में हड़कंप मच गया। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस के हाथ पांव फूल गए। क्षेत्रीय चौकी प्रभारी से लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी तक दिन भर दौड़ते रहे, वही जब मामले की जांच पड़ताल की गई तो पता चला अपहरण की सूचना फर्जी है।जब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली।दर असल हुआ यह कि शक्तिफार्म क्षेत्र के आनंद नगर तिलियापुर ग्राम निवासी दो यवक अपनी बाइक लेकर बाराकोली जंगल की ओर निकल गए। वही इनमें से एक युवक बाइक में पैट्रोल खत्म हो गया। जबकि एक युवक घर वापस आ गया। वही तेल खत्म होने के कारण वजह से युवक गुर्जरों के खत्ते में रात को वहीं रुक गया। अगले दिन देर रात युवक घर वापस लौटा। इसी बीच रात लगभग 10 बजे पुलिस को युवक के अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना मिली। इस पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। चौकी प्रभारी संजीत कुमार यादव ने तुरंत ही आला पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना से अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शक्तिफार्म क्षेत्र पहुंचे और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। वही चौकी प्रभारी के मुताबिक जब जांच की तो पता चला कि दोनों युवक नशें के आदी हैं और नशें में जंगल पहुंच गए थे। खत्ते में ठहरे युवक ने अपनी मां को फोन कर छह हजार रुपए खाते में डलवाए थे। अगले दिन रात को अपने घर लौट आया। पुलिस की जांच में जब अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना फर्जी निकलीं तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

Leave a Reply