उत्तराखण्ड काशीपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश दौरा

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर-(सुनील शर्मा)   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड, ऋषिकेश दौरे पर कांग्रेसियों में दिखी नाराज़गी | वहीँ काशीपुर कांग्रेस कमेटी के महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने उन पर विकास का झुनझुना थमाने का आरोप लगाया | इस दौरान संदीप सहगल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने महाराणा प्रताप चौक पर एक घंटे का मौन व्रत रख अफसोस दिवस मनाया। इस दौरान अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा पीएम का ऋषिकेश दौरा निराशाजनक है। पीएम आम जनता को राहत देने के बजाए पूरे कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आपसी गुटबाजी और उनका नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए हर संभव कोशिश करते रहे। और प्रदेश की  बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है, किसान सड़कों पर बैठे हैं। अफसरशाही से जनता त्रस्त है। इन मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुछ न कहना उत्तराखंड की जनता के लिए अपमानजनक है। जिसका जवाब जनता भविष्य में होने वाले चुनाव में देगी। सहगल ने कहा हिंदुत्व को अपना मसीहा बताने वाली भाजपा सरकार के सत्ता में होते हुए जिस प्रकार कश्मीर में आतंकवादि हिंदुओं की हत्या कर रहे है। वह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। वह इसकी घोर निंदा करते हैं। इस मौके पर अरुण चौहान, अलका पाल, महेंद्र बेदी, नितिन कौशिक, विमल गुड़िया, मुशर्रफ हुसैन, सरित चतुर्वेदी, राशिद फारुखी, रोशनी बेगम, महेंद्र चौधरी, सुहेल खान, राहुल खान आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व मुख्यमंत्री एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करते हुए पूर्व सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रदेश मंत्री शीतल जोशी ने प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की…….

Leave a Reply