काशीपुर

प्रधानमंत्री के जन्मदिन सप्ताह पर मनाया गया अखिल भारतीय योग दिवस

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर – ( सुनील शर्मा)  भारत सरकार ने योगपुरुष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन पर अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के प्रयास से आयोजित कार्यक्रम को  अजय मिश्रा ‘टेनी जी’ के संरक्षण में, योग गुरू मंगेश त्रिवेदी के  निर्देशन से सेवा समर्पण सप्ताह 17 से 24 सितंबर तक आयोजित कार्यक्रम में  71 लाख सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का बड़े स्तर पर आयोजन हुआ। सेवा समर्पण सप्ताह के अंतर्गत अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के सभी सेनापतियों ,योग शिक्षक व शिक्षिकाओं के सफल प्रयास से  महासंघ के आयोजित कार्यक्रम को जनसामान्य की विशेष माँग पर यह घोषित किया कि सेवा समपर्ण सप्ताह को एक ओर हफ्ता बढाया जाएगा । जिसके बाद सभी पदाधिकारियों की सहमति से यह कार्यक्रम 17सितंबर से 7 अक्टूबर तक मनाने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष बेबी कौर ने कोतवाली परिसर में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई साथ ही कार्यक्रम में मुख्य भूमिका राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोनिका शर्मा ने निभाई ।इस दौरान कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नशा मुक्ति समाज आंदोलन अभियान कौशल से जुड़कर शपथ लेते हुए कहा कि हम जीवन में कभी नशा नहीं करेंगे और अपने से जुड़े लोगों को भी नशा करने से रोकेंगे | हम अपने घर परिवार, मोहल्ले, स्कूल, समाज और देश को नशा मुक्त बनाने के लिए इस संकल्प को आगे बढ़ाएंगे और इस अभियान से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर एसपी प्रमोद कुमार, शिव, अक्षय, प्रह्लाद कोडें, कोतवाल पी जोशी, एसएसआई देवेंद्र बिष्ट, एसआई दीपक जोशी संजीव कुमार, रविंद्र बिष्ट, महिला एसआई बीना पपोला, रूबी मौर्या , सुरेंद्र सिंह, रणवीर सिंह समस्त भारतवासियों को बधाई तो दी है साथ ही अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के 70000 योग वीर, वीरांगनाओं को कार्यक्रम की सफलता के लिए  शुभकामनाएं भी दी ।

यह भी पढ़ें 👉  श्रमजीव पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में 555 दियों को प्रज्ज्वलित कर धूमधाम के साथ मनाया…….

Leave a Reply