उत्तराखण्ड चमोली

प्रकाश पुरोहित जयदीप ट्रस्ट की ओर से पत्रकार प्रकाश पुरोहित की याद में दिये जाने वाला जयदीप सम्मान

ख़बर शेयर करें -

चमोली (जीतेन्द्र) प्रकाश पुरोहित जयदीप ट्रस्ट की ओर से पत्रकार प्रकाश पुरोहित की याद में दिये जाने वाला जयदीप सम्मान इस वर्ष भी पत्रकारिता के क्षेत्र में गंगा असनोडा, पर्यावरण के क्षेत्र में पेड़वाले गुरूजी धनसिंह घरिया व सामाजिक क्षेत्र में अंकोला पुरोहित को दिया गया। इस कार्यक्रम को नगर की बालिकाओं ने स्वागत गान के साथ सुभारम्भ किया गया गोपेस्वर में इस आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य डा. आरके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद गोपेश्वर के अध्यक्ष सुरेंद्र लाल व नर्सिंग कॉलेज गोपेश्वर की प्राचार्य ममता कपरूवाण के हाथों यह सम्मान दिया गया। जिसमें उत्तराखंड निर्माण व विकास में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर चर्चा भी की गई। जिसमें बोलते हुए मुख्य वक्ता इंद्रेश मैखुरी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य निर्माण में समाचार पत्रों व पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। समाचार पत्रों के माध्यम से दूसरे स्थानों पर आंदोलन की जानकारी मिलने से लोग इससे जुड़ते चले गये और इसके फलस्वरूप ही हमें आपना राज्य मिला है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अखबारों से लेकर इलेक्ट्रोनिक मीडिया तक सभी में काफी बदलाव आ गया है। जो पत्रकारिता कभी मिशन थी वह बदल गई है। इसी लिए लोगों का इस पर से विश्वास भी कम होता चला जा रहा है। जो एक सोचनीय विषय है। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार समीर बहुगुणा व गंगा असनोड़ा ने अपने स्मरण साझा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भी कुछ लोग पत्रकारिता के सिद्धांत व मूल्यों को विषम परिस्थितियों में भी जिंदा रखे हुए। उन्हीं बदौलत पत्रकारिता समाज में अपने स्थापित किये हुए है। इस मौके पर प्रकाश पुरोहित जयदीप ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ किरन पुरोहित जयदीप जी ने सबका आभार प्रकट किया।, पत्रकार रजपाल बिष्ट, क्रांति भट्ट, मंगला कोठियाल, प्रमोद सेमवाल, सुशीला सेमवाल, सुरेंद्र रावत, कृष्ण कुमार सेमवाल, संदीप आर्यन, विवेक रावत, मनोज रावत, रणजीत नेगी, राजा तिवारी,जितेन्द्र कठैत आदि ने भी अपने विचार रखे। इस कार्यक्रम में प्रकाश  पुरोहित जयदीप जी की पुत्री डॉ रागिनी व दामाद आलिन्द जैशाली जी भी उपस्थित रहे। व दर्जनों लोगों ने अपनी सहभागिता रखी।भुवन नौटियाल, सुशीला सेमवाल, चंद्रकला बिष्ट, रघुवीर बर्तवाल, हरि प्रसाद ममगांई, कर्नल डीएस बर्तवाल,

यह भी पढ़ें 👉  क्षेत्रिय विधायक तिलक राज बेहड़ सिरौलीकला के मुद्दे पर प्रेसवार्ता…….

Leave a Reply