काशीपुर – (सुनील शर्मा) प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड की पूर्व दर्जा राज्यमंत्री इंदु मान ने किसान संयुक्त मोर्चा में भारत बंद के समर्थन में आए सभी वर्गों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्नदाताओं के भारत बंद में सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर एवं खुलकर पूर्ण समर्थन दिया। अब पूरा देश यह समझ चुका है कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को पूर्ण तरह से ध्वस्त करने पर आमादा है जो की बहुत ही घातक है । इंदू मान ने बताया कि किसानों के भारत बंद के आह्वान पर आज पूरे देश में चक्का जाम किया गया | किसान जनविरोधी नीतियों से त्रस्त होकर पिछले 10 महीने से सड़क पर है। लगभग 600 से अधिक किसान आंदोलन में जान गवां चुके हैं लेकिन केंद्र सरकार पर इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है। किसानों के तीन काले कृषि कानून को वापस लेने की मांग ना मानी जाने पर किसानों को मजबूरन सड़क पर आना पड़ा लेकिन तानाशाही केंद्र सरकार किसान आंदोलन को पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है। साथ ही साथ इंदू मान ने कहा किसानों के भारत बंद को कांग्रेस पार्टी ने पूरी तरह से समर्थन दिया और पूरी पार्टी आज किसानों के बंद के ऐलान पर सड़क पर बैठी हुई थी कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों का भला चाहा है और वह हमेशा किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी रहेगी। भारतीय जनता पार्टी के कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी एवं तानाशाही पूर्ण है, किसानों को पूरी तरह से ठेकेदारी प्रथा के अंदर लाकर गुलाम बनाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । केंद्र सरकार ने चुनिंदा उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए इस तरह का जन विरोधी कानून जबरदस्ती लाया जा रहा है कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है और किसानों के समर्थन में आए सभी वर्गों का धन्यवाद करती है ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें