उत्तराखण्ड लालकुआं

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं– (जफ़र अंसारी) पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल और पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह खनवाल ने बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर, रावत नगर, संजय नगर, खुरियाखत्ता, तीन मंदिर,  समेत अन्य तटवर्ती आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने डीएफओ संदीप कुमार और एसडीएम मनीष कुमार सिंह से फोन पर बात कर शीघ्र धान और गन्ना की फसल के नुकसान का आकलन कर शीघ्र मुवावजा देने के साथ गौला नदी से हुए उपजाऊ भूमि का कटाव रोकने के लिए तत्काल आपदा केंद्र में बजट स्वीकृत कर तटबंध बनाये जाए। उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता के इंद्रानगर 2 गबदा में 1 मकान नदी में समा चुका है और कई अन्य मकान भी मुश्किल में है मगर अभी तक सरकार ने मुवावजे और अन्य तरह की कोई मदद नही की है | साथ ही धान, गन्ना और अन्य फसलों के नुकसान के साथ अगर सरकार ने प्रभावितों को जल्द मदद नही दी तो वह आन्दोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  ध्वजपूजन के साथ विधिवत श्री रामलीला  की लालकुआं में रिहर्सल हुई शुरू……

Leave a Reply