उत्तराखण्ड लालकुआं

पूर्वी वन प्रभाग़ हल्द्वानी ) ने  मनाया जीआईसी शांतिपुरी में  वन अग्नि सुरक्षा सप्ताह |

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (जफ़र अंसारी)  वन विभाग डौली रेंज लालकुआं  के द्वारा  आने वाले फ़ायर सीजन के मध्येनज़र लालकुआं डौला रेंज द्वारा राजकीय इण्टर कालेज शांतिपुरी में वन अग्नि सुरक्षा  सप्ताह का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से स्कूली बच्चों को वनों को आग से होने वाली हानि से बचाव करने के तरीकों की जानकारी दी कार्यक्रम को संबोधित करते हुये लालकुआं डौली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रेंजर अनिल कुमार जोशी ने छात्र-छात्राओं को वनों में आग लगने के कारण एवं आग से वनों का बचाव करने के सुरक्षित उपायों की जानकारी दी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यायल स्टाफ व ग्रामीणों से कहीं पर भी वन क्षेत्रों में आग लगने पर उसे बुझाने के साथ ही वन विभाग को सूचित करने की अपील की। उन्होंने छात्र-छात्राओं को वनों की उपयोगिता एवं मानव जीवन में वनों के महत्व को बारीकी से समझाया और स्वच्छ पर्यावरण,प्रकृतिक संतुलन तथा मानव जीवन एवं दुलर्भप्राय वन्य जीव-जंतुओं की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर जंगलों की सुरक्षा में भागिदारी करने की अपील की। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य पीएन सिंह, पी० टी०ए० अध्यक्ष बीरेन्द्र कोरंगा, राज्य पुरस्कार प्राप्त प्रवक्ता डा. एसपी मिश्रा व उप वन क्षेत्राधिकारी लक्षमण सिंह मेवाड़ी ने संबोधित किया और वनों की आग से होने वाली क्षति को रोकने की अपील की। इस दौरान , वन राजिक अन्नपूर्णा, इन्द्रा तिवारी, शिव सिंह डांगी, सत्येन्द्र नाथ दूबे,अभिषेक सिंह, नवीन भट्ट, डा. बीसी भट्ट, देन्द्र ढोंडियाल, राजेन्द्र शर्मा, नेत्रपाल सिंह, अनंत चोहान, प्राची चोहान, हिमांशु कोरंगा, पृथवी सिंह, नंदनी पाण्डे मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन व्याख्यान में डॉक्टर बी एस कालाकोटी ने ऑफ ड्रग्स विषय पर दिया व्याख्यान……

Leave a Reply