उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (एम. सलीम खान)  पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को जनपद के आपदा ग्रस्त क्षेत्र संजय नगर खेड़ा भूत बंगला, रम्पुरा, जगतपुरा व मुखर्जी नगर क्षेत्र में भ्रमण कर अतिवृष्टि से हुई हानि तथा वर्तमान मैं लोगों के मध्य व्याप्त जन समस्या तथा उसके निदान हेतु कार्यवाही किए जाने एवं पुलिस के स्तर से किए गए सहयोग तथा प्रशासन द्वारा संचालित लंगर व्यवस्था आदि का भ्रमण कर कार्यो का आंकलन किया |

 उक्त भ्रमण के उपरांत श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय ने पुलिस लाइन रुद्रपुर और 31 वी वाहिनी पीएसी मैं जहां जलभराव हुआ था उन क्षेत्रों का निरीक्षण कर भविष्य हेतु आवश्यक व्यवस्था किए जाने तथा जिन पुलिस कर्मियों का नुकसान हुआ है उन्हें सहयोग किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर व कमांडेंट पीएससी को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के उपरांत डीजीपी महोदय ने  31 वी वाहिनी पीएसी के सभागार में पुलिस कर्मचारियों का एक सम्मेलन लिया गया जिसमें कर्मचारियों के द्वारा बताई गई समस्याओं का तत्काल निदान किए जाने तथा पुलिस की छवि को मजबूत किए जाने हेतु कर्मचारियों से अपने कार्य को ईमानदारी से करते हुए अनुशासन बनाए रखने तथा उनके कल्याण हेतु लगातार प्रयासरत रहने के संबंध में अवगत कराएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

इस सम्मेलन के उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई एवं जनपद के निरीक्षक व क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के साथ एक गोष्टी एवं राहत बचाव कार्य में पुलिस अधिकारियों के स्तर से किए गए कार्यों की समीक्षा  की गई एवं निम्न बाते कही गई-

1- उत्तराखंड पुलिस द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन एवं धार्मिक स्थलों में जा रहे लगभग 65हजार पर्यटकों एवं तीर्थयात्रियों को पूर्व में ही सुरक्षित स्थलों में जाने हेतु सूचित कर दिया गया था तथा आपदा संभावित क्षेत्रों में निवासरत लगभग 9000 स्थानीय नागरिकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई थी। जिससे प्रदेश में बड़ी जनहानि होने से बचा जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बाइक सवार बदमाशों ने छीनी महिला की चेन, कोतवाली से 200 मीटर दूर घटना को दिया अंजाम.....

2-स्थानीय पुलिस, एस.डी.आर.एफ. एवं एन.डी.आर.एफ. टीम के रेस्क्यू  कार्यों की प्रशंसा की गई।

3-आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में जिन लोगों के दस्तावेज बह गए हैं उन्हें तत्काल सुविधा दिए जाने हेतु कैंप आयोजित कर उनके दस्तावेज बनाए जाने हेतु प्रशासन से कहा गया.।

4-आपदा के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा किए गए कार्य की सराहना की गई एवं जिन पुलिस कर्मचारियो द्वारा अच्छा कार्य किया है उन्हें जीवन रक्षक पदक दिए जाने एव जनता के जिन लोगो द्वारा पुलिस व लोगो की सहायता की गई है उन्हें भी पुलिस के स्तर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए जाने को कहा गया ।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में निरंतर बढ़ती जा रही अपराधिक वारदातों के खिलाफ महिलाओं में मुखर होने लगा आक्रोश……..

5-वर्तमान में भी जिन लोगों को पुलिस सहायता की आवश्यकता हो उन्हें तत्काल सहायता उपलब्ध कराए जाने की बात कही ।

6- जिन क्षेत्रों में जलभराव की समस्या रही थी उन क्षेत्रों के आपदा पीड़ित लोगों को कागजो में एक माह हेतु  चालान मैं राहत दिए जाने के निर्देश दिए गए।

भ्रमण के दौरान नीलेश आनंद भरणे, पुलिस उप महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नैनीताल, दलीप सिंह कुँवर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर, ममता वोहरा एसपी रुद्रपुर, मिथिलेश सिंह एसपी क्राइम, भूपेन्द्र भंडारी सीओ यातायात, एलआईयू इंस्पेक्टर विजय प्रसाद तथा एस.डी.आर.एफ. टीमें मौजूद रही।

Leave a Reply