उत्तराखण्ड रुद्रपुर

पुलिस को हासिल हुई बड़ी सफलता,, बाइक सवार तीन युवकों से पुलिस ने की 19.84 ग्राम स्मेक बरामद

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (स्मेक की कीमत 5 लाख रुपए आकी) रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग अभियान में बाइक सवार तीन युवकों से करीब पांच लाख रुपए की अवैध स्मैक बरामद की है। कोतवाली पुलिस की टीम खंड विकास कार्यालय के बिलासपुर रोड़ पर संघन चैकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान पेशन बाइक सवार तीन युवकों पुलिस ने चैकिंग अभियान के रोका तो वह पुलिस को देख कर सकपका गये। पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से अवैध स्मैक बरामद हुई। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर व डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है।इसी के तहत पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने तीनों आरोपियों के मुकदमा संख्या 653/2021 धारा 18/22/60 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया है। आरोपियों के पास से 19.84 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपए आंकी गई है। इन आरोपियों में रवि पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव खालसा थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश,दीपक उर्फ भरत पुत्र रघुनाथ उर्फ भूप सिंह निवासी गांव मकरुका थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश और गुरुवचन पुत्र प्रताप सिंह निवासी गांव खालसा थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में रुद्रपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विक्रम राठौर, उपनिरीक्षक महेंद्र कुमार, सिपाही आसिफ हुसैन,आजम खान शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

Leave a Reply