पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में नदी में नहाने गए पांच किशोर डूबे, पांचों की मौत

ख़बर शेयर करें -

 पिथौरागढ़  जिले में नदी में नहाने गए पांच किशोर डूब गए। जिनमें से सभी की मौत हो गई है। पांचों के शव बरामद किए जा चुके हैं। मंगलवार को सेराघाट रामपुर से एक बरात धौलियाइजर गई थी। परंपरा के अनुसार दुल्हन के साथ सगे भाई और चचेरे भाई सहित आठ किशोर उसके  ससुराल सेराघाट के रामपुर गांव आए थे। बुधवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे आठों युवक बिना बताए नहाने सरयू नदी में चले गए। पांच किशोर नहाने के लिए नदी में उतर गए जबकि तीन नदी किनारे बैठे थे। इसी दौरान नदी में उतरे पांचों युवक डूबने लगे। साथियों को डूबता देख किनारे बैठे किशोरों ने शोर मचाकर मदद मांगी तो आसपास के ग्रामीणों के साथ सेराघाट पुलिस चौकी के जवान भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से नदी में डूबे पांचों किशोरों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक धौलियाइजर निवासी रवींद्र कुमार  पुत्र गोकुल राम, साहिल कुमार, पुत्र पूरन राम, पीयूष कुमार,  पुत्र कृष्ण कुमार, सिमाली गांव निवासी मोहित कुमार पुत्र अशोक कुमार और भैंसियाछाना अल्मोड़ा निवासी राजेश कुमार,  पुत्र खीम राम, की मौत हो चुकी थी। इस बीच, मौके पर पहुंचे मृतक किशोरों के परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया और बेड़ीनाग के थाना प्रभारी सुशील जोशी भी मौके पर पहुंच गए। पांचों के शवों का पंचनामा भरने के बाद गणाई अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पांच किशोरों की मौत से इलाके में मातम पसरा  हैं, ऊफती गंगा में खतरे की छलांग  हरिद्वार में पारा 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया उमस भरी गर्मी से राहत पाने के लिए हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर गंगा में डुबकी लगाने वालों की भीड़ बढ़ने लगी है। कई जगहों पर युवा ऊफनाती गंगा में करतब दिखाते हुए छलांग लगा रहे हैं। यह युवा बेहतरीन तैराक हैं, लेकिन हादसा होने की आशंका भी बनी रहती है।  हरिद्वार में बीते तीन दिन से काफी गर्मी है। दोपहर में गर्म हवा और रात को उमस हो रही है। दोपहर में गंगा घाटों पर डुबकी लगाने वालों की भीड़ जुट रही है। हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर स्थानीय और बाहरी राज्यों से आने वाले लोग डुबकी लगाकर गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं। इसी तरह मंगलवार को प्रेमनगर पुल के पास कई युवा ऊफनाती गंगा में छलांग लगाते नजर आए। युवाओं के करतब देख पुल से आवाजाही करने वाले उनकी वीडियो और फोटो बनाने लग गये  पुल की ऊंचाई करीब 30 फीट है। युवाओं में पुल से छलांग मारने की प्रतिस्पर्द्धा देखने को मिली। पुल से हाईवे वाले चौराहा पर कई पुलिस कर्मियों की ड्यूटी है। पुलिस कर्मियों ने भी युवाओं को रोकने की जहमत नहीं उठाई

 

Leave a Reply