उत्तराखण्ड गोपेश्वर

पहाड़ी उत्पादित उत्पादों के लिए खोला गया विपणन केन्द्र, पढ़े पूरी ख़बर

ख़बर शेयर करें -

 

गोपेश्वर– (जितेन्द्र कठैत)  नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति के निरीक्षण में चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के विभिन्न स्वायत सहकारिता के किसानों ने उत्पादित वस्तुओं के लिए गोपेस्वर में विपणन केन्द्र (आउटलेट) खोला गया | इस मौके पर  डॉ किरन पुरोहित जयदीप ने कहा कि, किसानों की आजीविका बढ़ाने के लिए उनके उत्पादों को ऑनलाइन उपलब्ध कराने की योजना की जाएगी | जिससे हर पहाड़ी कृषि उत्पाद, हस्तशिल्प,  आदि उत्पादों को बड़े स्तर पर बेचने के लिए नन्दा देवी महिला लोक विकास समिति तत्पर रहेगी । जिससे किसानों को उनकी उपज की सही कीमत मिल सकेगी और साथ ही किसानों को जैविक खेती जागरूक किया जाएगा और समाज में जैविक उत्पाद को बढ़ावा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

Leave a Reply