उत्तराखण्ड काशीपुर

पल्स पोलियो दिवस पर हुआ जागरूकता रैली का आयोजन

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर–  (सुनील शर्मा) रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट ने विश्व पोलियो दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया | क्लब के सदस्यों ने लोगों को पोलियो से बचाव रोकथाम और पोलियो की दो बूंद दवा के विषय में जानकारी दी | क्लब के अध्यक्ष रो ब्राह्ममेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि पोलियो की दवा बच्चों के लिए अत्यधिक आवश्यक है | प्रत्येक माता-पिता समय से इस दवा को पिलाने का ध्यान रखें, लापरवाही ना बरतें और समाज के अन्य लोगों को भी इस विषय के बारे में सजक करें | रोटरी क्लब समाज सुधारक संस्था के रूप में सदैव समाज उपयोगी और स्वास्थ संबंधी कार्य निरंतर कार्य कर रहा है | रोटरी पल्स पोलियो हेल्थ और हाइजीन कमेटी के प्रमुख डॉ नरेश मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी गंभीर बीमारी को समयानुसार और सजगता पूर्वक दवा के सेवन से रोका जा सकता है, आवश्यकता है बस जागरूक रहने की और स्वास्थ्य संबंधित संदेशों को ज्यादा से ज्यादा प्रसारित किए जाने की। यात्रा चंद्र पेट्रोल पंप से प्रारंभ हुई इस जागरूकता रैली में सचिव रो. पंकज भल्ला,रोहित मेहरोत्रा,डॉक्टर इला मेहरोत्रा रो. बीएसए सेठी रो. अरुण भककू,रागिनी भककू,अंकुर टंडन,डॉ सोनल अग्रवाल आदि रोटेरियंस और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे |

 

Leave a Reply