रुद्रपुर

परिवर्तन यात्रा के पहले चरण का रुद्रपुर में हुआ समापन

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन)  अंबेडकर पार्क रूद्रपुर उधम सिंह नगर परिवर्तन यात्रा का पहले चरण का समापन किया गया जिसमें हरीश रावत ,प्रीतम सिंह ,गणेश गोदियाल ,तिलक राज बेहड़ ,मीना शर्मा ,अनिल शर्मा ,दिलीप अधिकारी, सहित भारी संख्या में लोग अंबेडकर पार्क रुद्रपुर पहुंचे वहां पहुँचने पर जनता ने ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं के साथ परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया और बंगाल की तर्ज पर यहां पर भी खेला होवे का नारा लगाते हुए बंगाली मछुसमाज के लोगों ने ढकी और डंका बजाकर अपना पारंपरिक तरीके से परिवर्तन रैली का स्वागत किया भीड़ को देखते हुए  प्रशासन ने पुलिस फोर्स का बड़ी संख्या में इंतजाम किया हुआ था जिसमें संचालन जगदीश तनेजा ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहां इस सिडकुल की स्थापना कांग्रेस की देन है जिसकी वजह से ₹50000 मैं बिकने वाली जमीन को 50 50 लाख में और 11 करोड़ में बिकी है लोगों को रोजगार का नया आयाम मिला जो साइकिल पर चलने वाले लोग थे वो लोग भी कारो में चलने लगे यह कांग्रेस की देन है उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सत्ता में लेकर आओ विकास के फिर नए आयाम खुलेंगे उन्होंने कहा मेरे स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए मैंने यहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना , सिडकुल की स्थापना कराते हुए लोगों को नए रोजगार दिलाने और हमारे अपने शहर का नाम दुनिया के कोने कोने में पहुंचाने का काम मैंने किया और आज रुद्रपुर उधम सिंह नगर का नाम विदेशों में भी इंजस्टिस के नाम से जाना जाता है मैं जानता हूं कि हमारे शहर की जनता भोली भाली है इतनी जल्दी पे काबे में आ जाती है भाइयों मैं आपसे फिर यह निवेदन करता हूं क्या आप लोग कांग्रेस को पुन सत्ता में वापस लाओ आपको विकास क्या है नया रास्ता हम बना कर देंगे बेरोजगारी हम दूर करेंगे इसी क्रम में हरीश रावत ने अपने पक्ष रखते हुए कहा यह जमीन से जुड़ा हुआ जो भी नेता काम करेगा पार्टी हाईकमान उसी को टिकट देगी मीडिया के द्वारा जब टिकट वितरण के लिए उनसे पूछा गया उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जिसको जनता चाहेगी और जो जमीन से जुड़ा हुआ नेता होगा पार्टी उसी को ही टिकट देगी क्योंकि पार्टी का मेन मकसद है अपने कैंडिडेट को जिताना इसलिए सीधे तौर पर जमीन से जुड़े हुए कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा |

Leave a Reply