उत्तरकाशी उत्तराखण्ड

पत्रकार प्रकाश पुरोहित “जयदीप” के जन्मदिन पर उनकी स्मृति में उत्तरकाशी के नगरपालिका सभागार में  हुई.विचार गोष्ठी आयोजित

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी (जीतेन्द्र) गोष्ठी को मुख्य वक्ता के तौर पर भाकपा (माले) के गढ़वाल सचिव इन्द्रेश मैखुरी ने कहा कि प्रकाश पुरोहित “जयदीप” पत्रकार थे, घुम्मकड़,यायावर थे,फोटोग्राफर थे,चित्रकार थे. स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर वे देश की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उत्तराखंड के मुद्दों पर निरंतर लिखते रहे. उत्तराखंड के अनछुए-अनदेखे पर्यटन स्थलों तक वे पहुंचे और उनके बारे में लिख कर ऐसे स्थलों के सौन्दर्य और सुरम्यता से देश दुनिया का परिचय कराया. पर्यटन के विकास और नए पर्यटन गंतव्य बनाने के लिहाज से पर्यटन विभाग और उत्तराखंड सरकार को उनके लेखों पर गौर करना चाहिए.नगरपालिका के अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि प्रकाश पुरोहित “जयदीप” का पत्रकारिता और लेखन के प्रति उनका समर्पण अनुकरणीय है और नयी पीढ़ी के पत्रकारों को उनके लेखन और जज्बे से सीखना चाहिए. वे बहुत ही ज़हीन,मृदुभाषी और आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने कहा कि प्रकाश पुरोहित “जयदीप” ने अपने पत्रकारिता और घुम्मकड़ जीवन का काफी वक्त उत्तरकाशी में गुजारा. उत्तरकाशी के पर्यटक स्थलों और कम चर्चित पर्यटक स्थलों के बारे में उन्होंने लिखा. इसलिए अगले वर्ष से नगरपालिका सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से प्रकाश पुरोहित “जयदीप” के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित करेगी.कार्यक्रम के आयोजक रंगकर्मी दिनेश भट्ट ने प्रकाश पुरोहित “जयदीप” के जीवन पर प्रकाश डाला और उनकी पुस्तक-उत्तराचंल स्वप्निल प्रदेश तथा जिंदा रहेंगी यात्राएं की भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि उत्तरकाशी में प्रवास के दौरान कई सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजन, प्रकाश पुरोहित “जयदीप” की पहलकदमी पर हुए.नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने मुख्य वक्ता इन्द्रेश मैखुरी को माल्यार्पण करके और शॉल भेंट करके सम्मानित किया. आयोजक दिनेश भट्ट ने नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल को प्रकाश पुरोहित “जयदीप” की पुस्तक- भेंट की.कार्यक्रम में नगरपालिका सभासद देवराज बिष्ट,अजित गुसाईं, शिवरतन सिंह रावत,श्रीमति संजू भट्ट,उत्सव, अभिनव, अभय आदि शामिल थे.

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- पीड़िता ने मुकेश बोरा की गिरफ्तारी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी, कहा- 24 घंटे में करें गिरफ्तार

Leave a Reply