चमोली

पंचायत भवन ऐसा बना तो डीपीआरओ ने कहा धन्यवाद के पात्र हैं प्रधान

ख़बर शेयर करें -

चमोली – (जितेन्द्र कठैत) चमोली जनपद के पोखरी ब्लॉक के शरणा चाईं गांव का पंचायत भवन सोशल मीडिया पर खूब वाहवाही लूट रहा है। भवन की भव्यता देखकर हर कोई इसकी तारीफ करने में लगा हुआ है। 45×27 फीट की जमीन पर २० लाख की लागत में दो मंजिला पंचायत भवन बनाया गया है। भवन के निचले तल में एक बरामदा, तीन कक्ष हैं। एक कक्ष ग्राम प्रधान कार्यालय, एक कंप्यूटर कक्ष और ग्राम विकास अधिकारी कार्यालय है। तीसरा कमरा आधुनिक सुविधायुक्त अतिथि कक्ष है। जिसमें रात्रि विश्राम की सुविधा भी है। कमरों में टायलेट और बाथरूम अटैच हैं। ऊपरी तल को सभाकक्ष के रूप में बनाया गया है। सरणा चांई की ग्राम प्रधान अंशु देवी ने बताया कि राज्य सेक्टर के मद से 17 लाख रुपये में निर्माण कार्य किया गया। जबकि तीन लाख रुपये में सोलर प्लांट लगाया गया है। जिसमे जनपद चमोली प्रधान संघ के अध्यक्ष ने  यह जानकारी दी कि हम पूरे जनपद हर ग्राम पँचायतों  में इसी तरह से मॉडल रखेंगे जिससे डिजिटल ग्रामीण भारत की रचना साकार होगी अंशु देवी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की प्रार्थना भगवान बद्रीनारायणं से की इसके साथ जिला पंचायत राज अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुंज्याल ने भी बधाई देते हुए कहा कि पूर्ण बजट का सदुप्रयोग किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (दुखद) यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बच्ची को रौदा......

Leave a Reply