नैनीताल

नैनीताल आने वाले सैलानियों के लिए नौकाविहार और,घुड़सवारी का विभिन्न शर्तो के साथ संचालन शुरू

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल – ( शादाब हुसैन ) जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने 15 जून से 22 जून प्रातः तक जनपद में लगाये गये कोविड कर्फ़्यू में नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत झीलों मे नौकायन एवं घोडा संचालन हेतु शर्ता के साथ रियायत देते हुये एसओपी का अनुपालन करने के निर्देश संचालको को दिये। गर्ब्याल ने कहा कि नैनीताल, भीमताल, नौकुचियाताल, सातताल, सरिता ताल में नाव संचालन एवं घुडसवारी प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक मन्य होगा। नाव संचालक, नाविक, घोड़ा स्वामी तथा घुडसवार राज्य एवं जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करना अनिवार्य होगा। नाव में चालक के अतिरिक्त दो व्यक्तियों के बैठने की अनुमति होगी, पैडल वोट मे केवल दो ही व्यक्ति बैठेंगे। नाव का पूर्ण सैनिटाइजेशन के साथ ही नाव चालक व नाव मे बैठे व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करेंगे। सुरक्षा एवं बचाव हेतु लाईफ जैकेट का उपयोग अनिवार्य होगा तथा जैकेट व नाव दोनो को समय-समय पर सैनिटाइज करना होगा। गर्ब्याल ने पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधिकारी,पर्यटन अधिकारी, थानाध्यक्ष, नाव एवं घोडा संचालक समिति को निर्देश दिेये कि वे जारी निर्देशों का गम्भीरता से अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। ऐसा ना होने पर आपदा प्रबन्धन एक्ट के तहत कार्यवाही भी की जायेगी।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसबी परिसर में भौतिकी विभाग की नई विभागाध्यक्ष प्रॉफ सुची बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण किया.......

Leave a Reply