उत्तराखण्ड रुद्रपुर

निलेश आनंद भरणे ने हंसा दत्त की फाइल सहित पुलिस अधीक्षक नगर को किया तलब

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम् सलीम खान) डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने हंसा दत्त की फाइल सहित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर को किया तलब (हंसा दत्त जोशी हत्याकांड में डीआईजी ने मांगी रिपोर्ट)-(29 सितंबर को हंसा का शव बाथरूम में पड़ा मिला था) हल्द्वानी  हंसा दत्त जोशी हत्याकांड में कुमाऊं मंडल के डीआईजी निलेश आनंद भरणे गंभीर नजर आ रहे हैं। डीआईजी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर को इस मामले में तलब किया है। बीते दो महीने पहले के इस मामले में डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने दोनों अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट मांगी है। चीनापुर निवासी हसा दत्त जोशी का शव इसी साल बीती 29 सितंबर को उन्ही घर के बाथरूम में पड़ा मिला था। वहीं हंसा दत्त के शरीर पर कई गंभीर चोटों के निशान मिले थे और दो बार हुए पोस्टमार्टम में गले की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई। वहीं इस मामले में हंसा दत्त जोशी की पुत्री सौम्या ने अक्षत तिवारी व शिवा के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि हत्यारो ने उनकी अरबों रुपए की जमीन हड़पने के लिए षड्यंत्र कर उनकी हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने नामजद रिपोर्ट तो रिपोर्ट कर ली लेकिन न तो गिरफ्तारी की और न ही इस मामले के तह तक पहुंच पाईं कि हंसा की मौत थी या फिर कोई दुर्घटना। अब इस मामले में डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने गंभीर रूख अख्तियार करते हुए नैनीताल की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी और अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ जगदीश चंद्र को हंसा दत्त जोशी के मामले की फाइल सहित तलब किया है। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने कहा कि इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि मैंने इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर से जानकारी मांगी है। इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि इस मामले में अभी तक पुलिस ने क्या कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में गंभीरता से जांच की जाएगी। जिससे हंसा दत्त जोशी की हत्या का खुलासा हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक ऑफ़ इंडिया स्टाफ यूनियन गाजियाबाद में किया एक आम सभा का आयोजन…….

Leave a Reply