बाजपुर

नवजात शिशुओं को लगाई जाने वाली न्यूमोकोक्त कंजुगेट वैक्सीन का किया गया शुभारंभ

ख़बर शेयर करें -

बाजपुर – (मोहम्मद आसिफ) बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने 45 दिन से अधिक और 1 वर्ष की उम्र से कम आयु के शिशु को लगाई जाने वाली न्यूमोकोक्त कंजुगेट वैक्सीन लगाने का शुभारंभ किया। और कैबिनेट मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को वैक्सीन का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे शिशु को वैक्सीन लगाई। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहां की प्रदेश सरकार द्वारा नवजात शिशुओं को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। जिससे नवजात शिशु बीमारियों से बच कर तंदुरुस्त रह सके। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को वैक्सीन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के साथ-साथ न्यूमोकोक्त कंजुगेट वैक्सीन का प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी प्रचार प्रसार में सहयोग देने की जरूरत है जिससे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को वैक्सीन लगाई जा सके।

Leave a Reply