उत्तराखण्ड काशीपुर

नगर निगम और पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने छिड़का ज्वलनशील पद्धार्थ

ख़बर शेयर करें -

 

काशीपुर (सुनील शर्मा) में ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए जमीन पर कब्जा लेने पहुंची नगर निगम और पुलिस टीम को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित महिलाएं अपने छोटे बच्चों को लेकर जेसीबी के सामने आ गई। इतना ही नहीं महिलाओं ने स्वयं और टीम पर केरोसिन डालकर आग लगाने का प्रयास किया। इस दौरान धान के ढेर पर आग लगा दी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने जमीन पर अपने पिलर लगा दिए। आपको बता दें नगर निगम की मानपुर रोड पर ट्रंचिंग ग्राउंड के पास पांच एकड़ जमीन है। जिस पर मानपुर रोड निवासी परमजीत सिंह आदि ने कोर्ट में दावा किया कि उनकी भूमि ग्राम कचनाल गाजी स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड से लगती हुई है  जो कई सालों से उनके कब्जे में है। कब्जे के आधार पर उन्हें स्टे दिया जाए। नगर निगम को मामले में पक्षकार बनाया गया था। नगर निगम की ओर से कहा गया कि यह भूमि राजकीय भूमि है और राजकीय भूमि पर किसी को भी अधिकार प्राप्त नहीं होते। साथ ही यह मामला राजस्व न्यायालय का है। यह भूमि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए प्रस्तावित है। परम जीत इस भूमि पर गलत रूप से स्टे की मांग कर रहे हैं। इस पर बीती 18 नवम्बर को उच्च न्यायालय ने परम जीत का स्टे प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया। जिसके बाद नगर निगम कर्मचारी  पुलिस और राजस्व टीम ट्रंचिंग ग्राउंड से लगी जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे। जैसे ही टीम ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंची तो ग्रामीण इकट्ठा हो गए। टीम ने जब पिलर लगाने की कार्रवाई शुरू की तो ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीण महिलाएं जेसीबी के आगे छोटे बच्चों को लेकर बैठ गई। इस पर पुलिस ने उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण कोर्ट में केस चलने की बात कहते हुए टीम को कब्जा नहीं देने पर अड़े रहे। इधर निगम के अधिकारी कोर्ट का हवाला देते हुए ग्रामीणों को समझाते रहे लेकिन ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने स्वयं और टीम पर केरोसीन छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया, जिससे वहां अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। वहीं ग्रामीणों ने धान के ढेर में भी आग लगा दी। इधर सूचना मिलने पर एस एस आई  प्रदीप मिश्रा अतिरिक्त पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद निगम और पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझा सके। जिसके बाद टीम ने पिलर लगाकर अपना कब्जा ले लिया।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस का शराब पीकर वाहन चलाने वालों व लोडिंग वाहनों का सघन चैकिंग अभियान लगातार जारी 05 चालक गिरफ्तार......

Leave a Reply