उत्तराखण्ड काशीपुर

दो लाख से ज्यादा कीमत की स्मैक सहित दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) काशीपुर में मुखबिर से मिली सूचना पर एसओजी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने कुंडा थाना क्षेत्र में लाखों की कीमत की स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है । कुंडा थाना पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ व तलाशी लेते हुए 22.80 ग्राम स्मैक बरामद कर संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है। सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोंड़े ने बताया कि एसओजी को सूचना मिली कि दो व्यक्ति मुरादाबाद रोड की तरफ से कुछ संदिग्ध वस्तु लेकर आने वाले हैं । इस पर कुंडा थाना पुलिस मय एसओजी संयुक्त टीम के साथ मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास पहुंचे तो दो संदिग्ध व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर शक पका कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो एक ने अपना नाम दानिश उर्फ मनी राणा, तथा दूसरे ने अपना नाम मोनिश निवासीगण मोहल्ला अली खां थाना काशीपुर बताया एवं अपने पास स्मैक होना बताया पुलिस टीम द्वारा इसकी सूचना सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कौंडे को दी। सूचना पहुंचे सीओ अक्षय प्रह्लाद कौंडे की उपस्थिति मे पकड़े गए आरोपियों की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर आरोपी दानिश उर्फ मनी राणा से 11.30 ग्राम तथा आरोपी मोनिश से 10.50 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2 लाख 28 हजार बताई जा रही है । पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 188/269 आईपीसी, 51B आपदा प्रबंधन अधिनियम व 03 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को  न्यायिक रिमांड हेतू न्यायालय पेश किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की जमानत पर हाईकोर्ट से बड़ी ख़बर........

Leave a Reply