लालकुआं

दीपक पांडेय के नेतृत्व में आंदोलनकारियों के आरक्षण निरस्त अपमान से रोषित हो मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं– (ज़फर अंसारी )  विधानसभा में दर्जनों आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगीना कॉलोनी बंगाली कॉलोनी हाथीखाना होते हुए शहीद स्मारक द्वार पर पहुंचकर बीजेपी सरकार मुर्दाबाद और आंदोलनकारियों का ये अपमान नहीं सहेंगे के नारों के जोरदार उद्घोष करते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ पद यात्रा  रैली निकाली और भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का पुतला फूंका आम आदमी पार्टी के नेता पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष/ पूर्व लालकुआ विधानसभा प्रभारी दीपक पांडेय ने बताया पूरे राज्य में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी सरकार का पुतला फूंक रहे हैं और जनता को यह बताने का प्रयास कर रहे हैं कि बीजेपी सरकार आंदोलनकारियों और आम जनता के हित के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रही है जिससे रोषित होकर आम आदमी पार्टी मुख्यमंत्री का पुतला फूंक रही है और आम आदमी पार्टी आंदोलनकारियों और आम जनता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी और इनके न्याय की लड़ाई लड़ेगी दीपक पांडेय ने बताया उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में हमारे शहीदों और आंदोलनकारियों का बलिदान अविस्मरणीय रहा है। लेकिन भाजपा ने आंदोलनकारियों के अधिकारों पर लगातार चोट की है। आंदोलनकारीयों को सरकारी सेवाओं में दिये जा रहे आरक्षण का जो मामला वर्ष 2011 से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चल रहा था, भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता और लाचार पैरवी के कारण उच्च न्यायालय मार्च 2018 में उस आरक्षण को निरस्त कर दिया। उत्तराखंड सरकार को इस आदेश को निष्प्रभावी करने के लिए विधानसभा में कानून बनाना चाहिए था लेकिन सरकार ने ऐसा न करके आंदोलनकारियों के हक पर बड़ी चोट की है। दूसरी तरफ चोर दरवाजों से अपनों को लगातार नौकरी दी जा रही है। आंदोलनकारियों के हक के साथ जो छलावा भाजपा ने किया है, आम आदमी पार्टी उसका पुरजोर विरोध करती है। विरोध करने में संगठन मंत्री सुरेश जोशी ,सर्किल इंचार्ज ओमपाल कश्यप, मीडिया प्रभारी देवेंद्र कार्की,विधानसभा यूथ अध्यक्ष जगदीश रौतेला ,सर्किल इंचार्ज हरीश कोटालिया,सर्किल इंचार्ज प्रकाश पांडे ,बूथ प्रभारी लाल सिंह ,बूथ प्रभारी राजेश शर्मा ,बूथ प्रभारी नूर हसन,गणेश शर्मा,आलम,फईम खान,राजू,नासिर,टिंकू,रतन सिंह,आरिफ,आजम,मेहंदी,अनिफ, दिनु, प्रियांशु आदि लोग शामिल थे

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

Leave a Reply