लालकुआं

दिनदहाड़े दिया गया चोरी की घटना को अंजाम

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – (ज़फर अंसारी ) पुलिस ने मुख्य बाज़ार से हुई दिनदहाड़े स्कूटी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है वही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की स्कूटी बरामद कर ली हैं। यहा कोतवाली पुलिस के मुताबिक मुख्य बाज़ार निवासी अतुल अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना देते हुए कहा कि रोज़ाना की तरह वह मुख्य बाज़ार में  अपनी दुकान ओम इंटरप्राइजेज़  के सामने स्कूटी खड़ी  कर के  दुकान का कार्य कर रहा था इस दौरान नीली टी शर्ट पहने और भगवा रंग का अंगोछा डाले युवक उसकी स्कूटी चोरी कर रफूचक्कर हो गया जिसके बाद पुलिस ने पीड़ित कि सूचना के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वही पुलिस ने जांच के दौरान बाज़ार में लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी को चिह्नित कर उसकी तलाश के लिए पुलिस टीमे गठित की इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर सुभाष नगर दवाई फार्म तिराहे पर संघन चैकिंग अभियान चलाया जहां चैकिंग के दौरान पुलिस ने आरोपी संजू शर्मा पुत्र विश्वनाथ शर्मा निवासी पश्चिमी राजीव नगर वर्मा कॉलोनी को गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई अतुल अग्रवाल की स्कूटी को बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 389 ,411 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है । इधर पुलिस टीम में मुख्य रूप से कोतवाल संजय कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रोहताश कुमार सागर उपनिरीक्षक मनोज कुमार,कांस्टेबल तरुण मेहता, दयाल नाथ, गुरजंन्ट सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन…….

Leave a Reply