उत्तराखण्ड रुद्रपुर

दर्जनों लोगों ने थामा कांग्रेस का दामन।

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। (सुनील शर्मा) प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं चुनाव प्रचार अभियान समिति उत्तराखण्ड के चेयरमैन हरीश रावत ने रामनगर विधानसभा क्षेत्र के मालधन चौड़ में एक जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हरीश चंद्र आर्य एवं मंजू देवी समेत दर्जनों क्षेत्रवासियों को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा पूर्व सैनिकों और वर्तमान सैनिकों एवं उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में अपने तमाम सहयोगियों के साथ पहुंचे कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने पूर्व मुख्यमंत्री रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान एक गौरवशाली क्षण आया, जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कार्यक्रम के दौरान आशीष अरोरा बॉबी के गले में माला डालते हुए सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। चुनाव की दृष्टि से निकट भविष्य में इस आशीर्वाद को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इधर, आशीष अरोरा बॉबी ने  कहा कि वे कांग्रेस पार्टी के  सच्चे सिपाही हैं आगामी विधानसभा चुनाव के लिए काशीपुर विधानसभा सीट से उन्होंने भी प्रमुखता से दावेदारी प्रस्तुत की है। अब उन्हें हाईकमान के इशारे का इंतजार है। उन्हें यकीन है कि हाईकमान उन पर भरोसा जताएगा। हालांकि, बॉबी ने ये भी कहा कि कांग्रेस हाईकमान जिस किसी कार्यकर्ता को टिकट देगा उसे तन, मन, धन से पूर्ण सहयोग देते हुए चुनाव लड़ाकर जिताया जाएगा। कार्यक्रम में रामनगर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी नैनीताल आशा बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अर्जुन सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख काशीपुर गुरुमुख सिंह, युवा कांग्रेसी नेता भीमताल नितेश बिष्ट समेत रामनगर व काशीपुर के कांग्रेसी नेता जयसिंह गौतम, मीनू गुप्ता, मोहित चौधरी, जसवंत सिंह ग्वाल, संजय ठाकुर, गुरनाम सिंह, मनोज शर्मा गुड्डू, चंद्रशेखर प्रजापति, तरुण लोहनी, मंसूर अली मंसूरी व विपिन राजा आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता थे।

यह भी पढ़ें 👉  मुकेश बोरा पर दुष्कर्म के मुकदमे में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने का निर्णय फिलहाल स्थगित कर दिया……

Leave a Reply