रुद्रपुर

थाना ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर में बिक रही खुलेआम कच्ची शराब

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर – (शादाब हुसैन)  थाना ट्रांजिस्टर  कैंप रुद्रपुर में खुलेआम कच्ची शराब बिक रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाई  रही हैं आपको बता दें की रुद्रपुर थाना ट्रांजिट कैंप एक ऐसी जगह है जहां पर पूरा क्षेत्र में बहुत घनी आबादी है जिसको लेकर कभी भी कोरोना महामारी जैसी बीमारी बहुत बड़ा विकराल रूप ले सकती है लेकिन थाना ट्रांजिट कैंप से पुलिस को कोई लेना देना नहीं है शाम होते ही गलियां और चौराहे मयखाने में तब्दील हो जाते हैं और रेस्टोरेंट्स शराब की कैंटीन में तब्दील हो जाती हैं ऐसे ही वाकिया थाना कैंप में मंगलवार की शाम को उत्तराखंड खबर नामा की टीम को देखने को मिला जब उत्तराखंड खबरनामा की टीम थाना कैंप पहुंची तो वहां का नजारा देखकर हक्के बक्के रह गई और तुरंत उत्तराखंड खबरनामा की टीम ने कवरेज करना शुरू कर दी कवरेज होते देख वहां पर दारु पीने वाले लोग उठ उठ कर भागने लगे उत्तराखंड खबरनामा की टीम ने यह सारा माजरा अपने कैमरे में कैद कर लिया और प्रशासन की दी हुई कोरोना महामारी की गाइड लाइन पर भी पूरी तरीके से धज्जियां उड़ाई जा रही वहां पर मेन रोड पर दोनों तरफ से लंबी लंबी कतारें लगाकर अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया और वहां पर इस तरीके की कंडीशन थी कि पैदल चलने वालों का भी हाल बुरा हो जाता है सवाल ये उठता है थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को वहां पर यह सारी चीजें क्यों नहीं दिखती हैं जब हमने इसकी जानकारी ऑन ड्यूटी ऑफिसर विजय सिंह से लेनी चाही तो दोनों ने कैमरे पर बात करने से मना कर दिया सवाल ये उठता है कि थाना कैंप की पुलिस अपनी जिम्मेदारी से क्यों मुंह छुपा रही है या वहां से सही कमाई होती है क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में वहां पर थैल लगे हैं  और अतिक्रमण किसी से अछूता नहीं है और सोशल डिस्टेंसिंग बगैर मार्क्स वहां पर कोई दुकानदार नहीं लगाए हुआ था सैकड़ों की संख्या में लोग देखे गए और पुलिस वहां पर कुछ नहीं करती  दिखाई  दे  रही  है  और  सवाल ये उठता है आने वाली तीसरी लहर की बात जिले के आला अधिकारी करते हैं जो एक छोटा सा थाना कैंप के अंदर देखा जाए सैकड़ों की संख्या में वहां पर बगैर मांग बगैर सैनिटाइजर के पकड़े जा सकते हैं वहां पर खुलेआम सड़कों पर शराब परोसी जा रही है होटलों में बैठकर खुलेआम सर्वजनिक जगह पर शराब पी जा रही है और थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को कुछ नहीं दिख रहा है चाहे गोल मढैया हो या ग्रीन प्लाई के सामने धर्म कांटा हो या शिवनगर हो या मोदी मैदान हो यह सब थाना ट्रांजिस् कैंप की पुलिस की मिलीभगत से यह सारा गोरखधंधा चल रहा है सवाल ये उठता है कोरोना महामारी को देखते हुए भी वहां की जनता और वहां की पुलिस प्रशासन मूर्ख दर्शक बनी हुई है यह बहुत बड़ी विस्फोटक स्थिति पैदा होने का इंतजार कर रही है जब हमने इसकी जानकारी थाना कैंप दी कहां के एसआई मनोज जोशी विजय सिंह ने सुनकर अनसुना कर दिया उनका काम सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित रह गया बाकी उनको कोई जिम्मेदारी नहीं है जब उत्तराखंड खबर नामकी टीम गहनता से जानकारी जुटाई तो वहां पर रहने वाले कुछ लोगों ने दबी जुबान में अपना नाम तथा फोटो ना दिखाने की शर्त पर कहा के यहां थाना कैंप की पुलिस हफ्ता वसूली करती है और यहां पर हमारा और इन लोगों का कुछ नहीं बिगड़ेगा इससे तो यह जाहिर होता है कि इतनी बड़ी संख्या में अतिक्रमण होना बगैर मानदेय घूमना और खुलेआम वाइन शॉप का निर्धारित समय से ओवर टाइम तक खुले रहना खुले में रेस्टोरेंट में दारू पीना ना जैसी स्थिति में अंदाजा लगाया जा सकता है क्या वाकई में यहां पर हफ्ता वसूली पूरे चरम पर चल रही है

Leave a Reply