उत्तराखण्ड उधमसिंह नगर रुद्रपुर

तो क्या जल्द मिलेगा अब नजूल भूमि पर मालिकाना हक ?

ख़बर शेयर करें -

रूद्रपुर । (एम सलीम खान) नजूल भूमि के अध्यादेश को चुनाव से पहले राजभवन से लौटाये जाने के बाद, इस मामले को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं देवभूमि व्यापार मण्डल के अध्यक्ष विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी को बताया कि नजूल भूमि के अध्यादेश को राजभवन से लोटाये जाने के बाद शहर में नजूल भूमि पर बसे हजारों लोगों में एक बार फिर निराशा का माहौल है। उन्होंने बताया कि चुनाव से पहले यह मुद्दा हल नहीं हुआ तो पार्टी को इसका नुकसान हो सकता है। जिस पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चुनाव से पहले नजूल भूमि के मुद्दे का समाधान हर हाल में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अध्यादेश जिन कमियों के कारण राजभवन से वापस किया गया है उन कमियों को दूर करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दे दिये गये हैं। जल्द ही कमियां दूर कर पुनः अध्यादेश को राजभवन भेजा जायेगा। अगर इसमें कोई विलम्ब हुआ तो सरकार आगामी विधानसभा सत्र में इस इसे स्वीकृत करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक चुनाव से पहले दिलाना उनकी प्राथमिकता है।  भाजपा नेता विकास शर्मा ने सीएम का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- चरित्र की तरह दागदार रहा दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा का कार्यकाल, गंभीर आरोप.....

Leave a Reply