उत्तराखण्ड रुद्रपुर

डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने बस चालक को लगाईं कड़ी फटकार

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने बस चालक को लगाईं कड़ी फटकार (हल्द्वानी रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी)-(बसों के बीच फंसे यात्रियों और बस चला था चालक डीआईजी ने लगाई कड़ी फटकार) हल्द्वानी एकाएक हल्द्वानी बस स्टैंड का निरीक्षण करने पहुंचे डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने लापरवाही से बस चलाने पर चालक को कड़ी फटकार लगाई। त्योहारों के सीजन पर कानून व्यवस्था की व्यवस्थाओं को परखने के लिए शनिवार को डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने पुलिस टीम के साथ हल्द्वानी रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण किया। वही अगल बगल में खड़ी बसें खड़ी थी और यात्री बसों में चढ़ रहें थे। वही दो बसों बेहद नजदीकी पर खड़ी हुई थी और यात्री उन बसों में चढ़ रहें थे। तभी एक बस चालक ने अपनी बस को आगे बढ़ा दिया। यह देख डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने इसके लिए बस चालक को कड़ी फटकार लगा दी। उन्होंने बस चालक से कहा कि उसकी लापरवाही से किसी यात्री की जान जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने सख़्त हिदायत दी की बसों के बीच कम से कम इतनी दूरी रखीं जाएं ताकि किसी यात्री को बस में चढ़ाने में कोई दिक्कत न हो। इसके बाद उन्होंने गौला पुल का भी निरीक्षण किया,जिसे फिलहाल हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। डीआईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे ने पुलिस कर्मियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। संवाददाता एम सलीम खान की रिपोर्ट उत्तराखंड

यह भी पढ़ें 👉  8 से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा श्री नंदा महोत्सव…….

Leave a Reply