लालकुआं

ट्रेन से कटा हाथी , साथियों ने कर दिया रेलवे ट्रेक जाम

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं – (जफर अंसारी)  आगरा से रामनगर आ रही ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद हाथियों के समूह ने रेलवे ट्रेक पर जाम लगा दिया। हादसा सिडकुल रेलवे हाल्ट के नजदीक हुआ । वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन हाथियों को रेलवे ट्रेक से नहीं हटाया जा सका है। इस हादसे के बाद ट्रेन में सवार यात्रियों को वापस सिडकुल हाल्ट से रामनगर काशीपुर गूलरभोज के लिए बसों के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की गई है।इस घटना से गुस्साए गजराजो ने रेलवे ट्रैक घेर कर ट्रेन को आगे नहीं बढ़ने दिया तथा वापस ट्रेन सिडकुल हाल्ट के पास पहुंचकर रेल प्रशासन यात्रियों को विभिन्न माध्यमों से उनके गंतव्य को पहुंचा रही है। वन विभाग की टीम पहुंच गयी है अब हाथियों का गुस्सा शांत होने का इंतजार किया जा रहा है। घटना के बाद काशीपुर से कासगंज आने वाली ट्रेन भी वापस गूलरभोज से काशीपुर को भेज दी गई है। बताया जाता है कि यह घटना सिडकुल रेलवे हाल्ट से करीब 500 किलोमीटर दूर जंगल में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

Leave a Reply