हल्द्वानी – (निशा) हल्द्वानी रामपुर रोड पर एक बहुत बड़ा हादसा हो गया यह हादसा तब हुआ जब एक स्कूटी सवार शिक्षक और फार्मासिस्ट को कार शोरूम के सामने एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया | शोरूम के सामने मंगलवार रात दस टायरा ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षक और फार्मासिस्ट को रौंद दिया जिसमे रामपुर रोड निवासी 43 वर्षीय नितिन शर्मा की मौके पर मौत हो गई जबकि फार्मासिस्ट सौरभ जोशी (30) को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया | हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया और चालक मौके से भाग निकला। नितिन शर्मा बिड़ला स्कूल में कंप्यूटर साइंस के अध्यापक थे वहीँ सौरभ जोशी , नितिन शर्मा के किरायेदार थे दोनों नितिन की स्कूटी से घर लौट रहे थे | दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी संजीत सिंह राठौर और उपनिरीक्षक मनोज यादव ने मौके पहुंचकर स्कूटी के टुकड़ों को हटाकर शव को बाहर निकाला। सिद्धार्थ सिटी रामपुर रोड निवासी | मंगलवार रात दोनों स्कूटी से घर लौट रहे थे तभी एक कार शोरूम के सामने पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। नितिन शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि सौरभ जोशी को सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। नितिन की आठ साल की बेटी है। पत्नी दीप्ति शर्मा निजी स्कूल में शिक्षिका है। स्कूटी सवार शिक्षक नितिन शर्मा रामपुर रोड पर बाईं तरफ अपनी साइड से चल रहे थे। पीछे से काल बनकर आए ट्रक चालक ने गलत साइड में जाकर उन्हें रौंद दिया। नितिन का हेलमेट ट्रक के पहिए में फंस गया। ट्रक शरीर पर चढ़ने के कारण कमर और पेट का हिस्सा फट गया था। । ऐसा हृदय विदारक हादसा देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें