उत्तराखण्ड काशीपुर

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज में विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (अनिल शर्मा) ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज, काशीपुर में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, नैनीताल द्वारा आगामी दीक्षांत समारोह में नामित संस्थान के विद्यार्थियों के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के चेयरमैन श्री संतोष मेहरोत्रा जी द्वारा की गई। इस सम्मान समारोह में उपाध्यक्ष निभा मेहरोत्रा के साथ साथ काशीपुर के अनेक गणमान्य अथितियों जिनमें मेयर उषा चौधरी जी, पूर्व सांसद श्री के० सी० बाबा जी, मुक्ता सिंह जी, संदीप सहगल जी, दीपक बाली जी, आशीष गुप्ता जी, संजय चतुर्वेदी जी, आशीष बधवार जी, अपूर्व मेहरोत्रा जी, मुसर्रफ हुसैन जी, आर० एस० तिवारी जी, अनुज भाटिया जी और कई अन्य सामजिक प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढाई ।कार्यक्रम में इन माननीय अथितियों ने जर्नलिज़्म एवं मास कम्युनिकेशन की छात्रा नूर फातिमा (प्रथम), आरती राजपूत (द्वितीय), पूर्णिमा (तृतीय), एनिमेशन एवं डिज़ाइन पाठ्यक्रम में वर्षा पांडे (प्रथम), अशद सैफी (द्वितीय) और रजत सैनी को तृतीय, फ़ैशन डिज़ाइनिंग पाठ्यक्रम में रश्मि पांडे (प्रथम), साक्षी गर्ग (द्वितीय) और सुप्रिया चंद्रा (तृतीय) को स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किये गये एवं शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर इन छात्र/छात्राओं के अभिवाहकों का भी सम्मान किया गया। समारोह में सभी माननीय अथितियों ने  ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज द्वारा किये गये सार्थक प्रयासों की सराहना की गई और इन व्यावसायिक पाठ्यक्रमों को कुमाउ मंडल में शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी  प्रयास बताया ।संतोष मेहरोत्रा जी अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित अथितियों का आभार जताया और विद्यार्थियों और उपस्थित अभिवाहकों को बधाई दी साथ ही साथ विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों के संबंध में भी तैयार रहने को कहा । संस्थान की सचिव सुश्री शिवानी मेहरोत्रा ने नये प्रवेशित विद्यार्थियों को अपने सीनियर से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने को कहा। संस्थान प्रमुख सुश्री प्रतिमा सिंह ने इस अवसर पर बधाई देते हुए विद्यार्थियों को कोविड की विषम परिस्थितियों में किस प्रकार व्याववसायिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में अध्ययन कराया जा सकता है उस संबंध में जानकारी दी । इस अवसर पर संस्थान के सभी शिक्षकों ने सम्मानित विद्यार्थियों को बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनाएँ दी ।

यह भी पढ़ें 👉  किसके दबाव में मुकेश को गिरफ्तार नहीं कर रही पुलिस, अहम सुबूतों से भरा पड़ा है आरोपी का मोबाइल

Leave a Reply