उत्तराखण्ड लालकुआं

जानिए , यूट्यूब से सिल्वर प्ले बटन पाने वाले शेखर जसवाल की सफलता का राज़

ख़बर शेयर करें -

  • लालकुआं(जफर अंसारी) यूट्यूब की दुनिया में कोमेडी और ऐतिहासिक किरदारों से अपनी छवि को रागिन और लोगों में युटुयूबर के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुके नैनीताल जिले के लालकुआं निवासी शेखर जसवाल को यूट्यूब ने सिल्वर प्ले बंटन से सम्मानित किया यह बंटन यूट्यूब चैनल के एक लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर वाले को दिया जाता है वही जयसवाल की इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । वही युटुयुबर शेखर जसवाल को बधाई देने पहुंचे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कहा कि लालकुआं जैसे छोटे शहर से यूट्यूब की दुनिया में अपना नाम कमाने वाले शेखर जयसवाल को सिल्वर प्ले बटन मिलने से क्षेत्र का नाम ऊंचा हुआ है उन्होंने शेखर जयसवाल को बधाई देते हुए कहा कि आगे भी इसी तरह मेहनत करें और सोने का प्ले बंटन पाकर प्रदेश और लालकुआं क्षेत्र का नाम ऊंचाइयों तक पहुचाये। इधर शेखर जयसवाल ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गयी विडियो समाज से जुड़ी बुराइयों के साथ साथ, धार्मिक, ऐतिहासिक, सामाजिक तत्वों और कॉमेडी पर आधारित होती है जिसे लोग खूब पसन्द करते हैं ।उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में भी वे इसी तरह मेहनत करेंगे ओर उन्हें आशा है कि जल्द ही सोने का प्ले बंटन लाकर क्षेत्र का नाम रोशन करेगें।

Leave a Reply