उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जानिए कहां दर्ज हुआ मारपीट के मामले में 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर (एम सलीम खान) (झगड़ रहे तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया शांति भंग में चालान) सितारगंज यहां पुलिस ने मारपीट के मामले बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। खबर के मुताबिक नगर की बाईपास कालोनी में हुई मारपीट के एक मामले में दूसरे पक्ष की ओर से भी मुकदमा दर्ज कराया गया है। यहां के रहने वाले राज मंडल पुत्र शिव मंडल कुमार वार्ड नंबर 17 ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि वह नानकमत्ता मेले में अपने घर से सितारगंज आ रहे थे कि रास्ते में भीम दास अर्जुन दास निवासी वार्ड नंबर 11 के घर के पास मंदिर की लाइटों की झालर रोड पर लटक रही थी। इससे उसकी गाड़ी टकरा गई। घटना के बाद भीम दास ने उसे गाली देना शुरू कर दी व मारपीट पर उतारू हो गए। बीच-बचाव करने आए उसके पिता शिव कुमार मंडल मौके पर पहुंचे तो भीम दास अर्जुन दास रोहन मनोज दास संजीव कुमार भूपेश विशाल दासु अकाश दास दीपंकर सहित अन्य 10 लोग लोहे की सरिया और हाथी लोहे के पेचकस सहित अन्य हत्यारों से उन पर हमला बोल दिया। इससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने भीम दास की तहरीर पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया हुआ है। पुलिस ने क्रास रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही हुड़दंग मचा रहे तीन लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग मैं चालान कर उन्हें उप जिला अधिकारी न्यायालय में पेश किया।

यह भी पढ़ें 👉  मानव अधिकार संरक्षण केंद्र उत्तराखंड संस्था ने पुलिस के अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित......

Leave a Reply