उत्तराखण्ड काठगोदाम

जब भारत पेट्रोलियम में लगी आग, पढ़े पूरा मामला

ख़बर शेयर करें -

 

काठगोदाम – (समीक्षा) भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड काठगोदाम में शुक्रवार को आपातकालीन प्रतिक्रिया अभ्यास किया गया | यह एक पेट्रोल और डीजल का भंडारण डिपो है, जो पूरे  कुमाऊँ क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की  आपूर्ति करता है | इस अभ्यास में सभी कर्मचारियों को किसी भी तरह के अग्निशमन से निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया | इस विषय में डिपो प्रबंधक संदीप मेहता ने कहा  कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए हम नियमित तौर पर कृत्रिम अग्नि अभ्यास का आयोजन करते है | इसके अतिरिक्त हर 6 महीने में आपातकालीन प्रतिक्रिया का आयोजन होता रहता है | उन्होंने बताया हम इसका आयोजन राजकीय अधिकारियों और अन्य तेल कंपनी के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में करते हैं | जिसमें स्थानीय अग्निशमन की सेवाएँ इस अभ्यास में शामिल होती है और अधिकारी किसी भी दुर्घटना की स्थिति में प्रतिक्रिया समय और प्रतिक्रिया गुणवत्ता का आकलन करते हैं | साथ ही अभ्यास के समापन पर वहां उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि आपातकाल स्थिति में सबसे बड़ी समस्या यहाँ पानी की है जिसके निपटारण के लिए यहाँ बड़ी पानी की टंकी का होना आवश्यक है | इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, सहायक निदेशक (कारखाना) हल्द्वानी, मुख्य  अग्नि अधिकारी हल्द्वानी, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हल्द्वानी, वरिष्ठ डिपो प्रबंधक, आई.ओ.सी.एल. लालकुआं,प्रभारी एच.पी.सी.एल. डिपो हल्द्वानी, प्रभारी आई.ओ.सी.एल. एलपीजी सयंत्र हल्द्वानी,सुरक्षा प्रभारी, सेंचुरी पेपर मिल मौजूद रहें |

 

Leave a Reply