उत्तराखण्ड रुद्रपुर

जनपद उधम सिंह नगर पुलिस की “स्माइल टीम” ने 24 घंटे के भीतर बाजपुर क्षेत्र में हुई अगवा बच्ची को सकुशल बरामद कर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

रुदरपुर (एम सलीम खान)  पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के प्रदेश भर में चलाये जा रहे “आपरेशन स्माईल” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेश पर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर / नोडल अधिकारी आपरेशन स्माईल ऊ०सि०नगर के नेतृत्व में चार टीमों का गठन किया था। बिते दिन को वादी तौकीर पुत्र नजीर खां निवासी हरिपुरा थाना बाजपुर ऊ०सि०नगर ने थाना बाजपुर में आकर सूचना दी कि वह दडियाल से अपने घर वापस आ रहा था रास्ते में उसके साथ एक व्यक्ति जिसने अपना नाम आरिफ निवासी मुरादाबाद बताया भी बैठा तथा बरहैनी बाजपुर तक आकर जब वह उतरा तो यह व्यक्ति भी उसके साथ उतर गया तथा कहने लगा कि मुझे मेरे भाईयों ने मारपीट कर निकाल दिया है मेरे माता पिता नहीं हैं वादी को दया आ गयी तथा अपने घर ले आया उक्त आरिफ उसकी पुत्री उम्र 7 वर्ष को साथ लेकर घास काटने गया तथा वापस नहीं आया हैं इस संबंध में थाना बाजपुर में एफआईआर सं0 350/2021 धारा 363 भादवि पंजीकृत किया गया तथा स्थानीय पुलिस तथा आपरेशन स्माईल टीम 4 को उक्त खोजबीन में लगाया गया आपरेशन स्माईल टीम व बाजपुर पुलिस द्वारा उक्त बच्ची के संबंध में कुशल सुरागरसी कर महज 24 घंटे के भीतर उक्त बच्ची को ही नहीं बरामद किया बल्की अभियुक्त आरिफ पुत्र स्व० शाकिर निवासी सिरसा थाना हसनपुर जिला अमरोहा उ0प्र0 को जिसके बारे में नाम के अलावा कुछ भी जानकारी नहीं थी को भी गिरफ्तार किया पुलिस के चलाये गये इस मुस्कान अभियान से वादी के चेहरे की चमक अपने बच्ची को गोद में लेते हुए देखते बन रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  शादी से पूर्व वाहन स्वामियों को ‘‘सेफ सफर ऐप’’ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा अनिवार्य: जिलाधिकारी

Leave a Reply