रामनगर (उधम सिंह राठौर) तराई पश्चिमी वन प्रभाग की दक्षिणी जसपुर पतरामपुर रेंज के अंतर्गत भवानीपुर बीट के जंगल में गश्त के दौरान वन कर्मियों ने एक गुलदार का शव पड़ा हुआ देखा जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना रेंजर आनंद सिंह रावत सहित अन्य अधिकारियों को दी सूचना मिलने पर रेंजर मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुलदार के शव को कब्जे में लेते हुए रामनगर वन परिसर की वर्कशॉप पहुंचाया। रेंजर आनंद सिंह रावत ने बताया मृतक गुलदार मादा है गुलदार की उम्र ढाई से 3 वर्ष है। मृतक गुलदार के शरीर पर किसी भी प्रकार के कोई चोट के निशान नहीं है और ना ही मौके पर कोई आपसी संघर्ष के निशान मिले हैं उन्होंने बताया कि गुलदार के शव का पशु चिकित्सकों की निगरानी में पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जाएगी और पोस्टमार्टम के बाद शव को नष्ट किया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही गुलदार की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें