चमोली (जितेन्द्र कठैत) कोराना के बढते मामले को देखते हुए साप्तहिक कर्फ्यू का निर्णय लिया गया, जिसके चलते रविवार को आवश्यक सेवा के अलावा सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, जिलाधिकारी चमोली स्वाति भदौदिया ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार जिले में भी रविवार को पूर्ण रूप से बंद रहेगा, वाहनों की आवाजाही भी पूर्ण रूप से बंद रहेगी वहीं उन्होंने कहा कि एक दिवसीय कफ्र्यू के चलते पास की व्यवस्था के लिए व्यवस्थाऐं नहीं की गई हैं। लेकिन आपातकालीन स्थिति के लिए छूट दी जा सकती है,शादी समारोह के लिए भी उपजिलाधिकारी स्तर पर अनुमति जरूरी होगी।वहीं पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत चैहान का कहना है कि कोरोना की गाईड लाइन के अनुसार , जिले में सभी जगहों पर इसका सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें