उत्तराखण्ड रुद्रपुर

चकोतरा शरीर के अंगों के लिए रामबाण ।

ख़बर शेयर करें -

लालकुआं (ज़फर अंसारी) आज हम आपको एक ऐसे कुदरती फल के बारे में बताने जा रहे हैं । जिसका नाम चकोतरा है । इस फल की इतनी विशेषताएं हैं । कि किसी को डॉक्टर के पास जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्यों कि इस फल में 17 प्रकार की ऐसी औषधि है जिसका सीधा असर मानव जीवन में इस तरीके से पड़ता है।  कि अगर इस फल का सेवन कोई भी व्यक्ति  करें उसको कभी भी कोई भी बीमारी नहीं लग सकती है । चकोतरा फल जो कि इतना बड़ा और पकने के बाद इतना हल्का हो जाता है । कि इसको खाने में मीठा और खट्टा पन का एहसास होता है ।और मानव के शरीर में 17 प्रकार की बीमारियों को खत्म कर देता है । जिसमें विटामिन ए और सी की मात्रा सबसे ज्यादा होती है । अब हम आपको इस फल के 17 ऐसे गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपने कभी सुना ना देखा होगा पहले यह फल नींबू का आकार का होता है। और पेड़ में एक झुंड बनाकर पेड़ों में दिखाई देता है । यह फल आसानी से मार्केट में उपलब्ध नहीं होता है बल्कि जो लोग अपने घरों में फल और फूलों के वृक्ष लगाते हैं खासकर उनके  घरों में यह फल देखा और पाया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस द्वारा समाज में आपसी भाई चारा बढ़ाने हेतु सभी समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी ‘पीस कमेटी’ की बैठक......

Leave a Reply