रुद्रपुर

ग्रेड पे घटाने के मामले में सकारात्मक निर्णय नहीं आने पर सामाजिक कार्यकर्ता पूर्णतः गैर राजनेतिक आंदोलन की राह चुनने का फैसला

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर– (वसीम हुसैन )उत्तराखंड पुलिस में तैनात सीनियर जवानों का ग्रेड पे घटाने के मामले में सकारात्मक निर्णय नहीं आने पर सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा नें अब पूर्णतः गैर राजनेतिक आंदोलन की राह चुनने का फैसला लिया है। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा नें कहा कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में 20 साल या उससे अधिक समय से कार्यरत वरिष्ठ पुलिसकर्मियों को दरोगा पद पर प्रमोशन न मिलने के बावजूद उन्हें 4600 ग्रेड पे के हिसाब से वेतन भुगतान का प्रावधान है। कुछ समय पहले राज्य सरकार की ओर से 4600 की जगह 2800 ग्रेड पे के अनुसार वेतन भुगतान की कवायद की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा नें कहा कि यह प्रदेश की न्यायप्रिय मित्र पुलिस के लिए बेहद अन्यायपूर्ण है, जिससे सम्पूर्ण पुलिस परिवार प्रभावित हो रहे हैं। हमेशा अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर उत्तराखंड की समस्त जनता को न्याय दिलाने वाली पुलिस आज खुद न्याय की बाट जोह रही है। आज पुलिस विभाग की न्याय की इस लड़ाई को आम जनता को लड़ना होगा। इसमें राजनीति की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है, इसलिए अब एक आम जनता की भाँति वह स्वयं इस अन्याय के ख़िलाफ़ आंदोलन करेंगे। इस सामाजिक आंदोलन की रूप रेखा के लिए शीघ्र ही एक बैठक कर रणनीति तय की जाएगी।

Leave a Reply