रुद्रपुर

ग्राम दानपुर में कोविड-19 टीकाकरण शिविर का हुआ आयोजन।

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर-  (शादाब हुसैन) देश में जानलेवा बन रही कोरोना महामारी से बचाव के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना आवश्यक है। जिसके लिए वह स्वयं के साथ अपने परिवार का कोविड टेस्ट कराएं ताकि जांच रिपोर्ट आने पर सम्पूर्ण परिवार सुरक्षित रह सके। यह बात वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा चुनाव संचालन समिति के प्रदेश सह संयोजक भारत भूषण चुघ ने ग्राम प्राथमिक विद्यालय, दानपुर में आयोजित कोविड-19 वेक्सिनेशन कैंप का शुभारंभ करने के पश्चात उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही। गौरतलब है कि यह कैंप  समाजसेवी भारत भूषण चुघ, ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, मंदीप वर्मा एवं चिकित्सा विभाग के सौजन्य से ग्राम में आयोजित किया गया है। श्री चुघ ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा 18 वर्ष आयु से अधिक के समस्त लोगों को वैक्सीन नि:शुल्क लगाने की व्यवस्था की गई है। जिसके लिए सभी को पूर्व में ऑनलाइन स्टाल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि अपना नंबर आने पर वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि कोरोना से स्वयं को सुरक्षित रखने के साथ दूसरों को भी कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए जागरूक करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना वायरस से ग्रसित लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराकर उनकी कई परेशानियों का समाधान किया। उन्होंने बताया कि कैम्प में 45 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम दानपुर व सामिया में संयुक्त रूप से सात बार कैम्प का आयोजन किया गया है। आयोजन में सहयोग करने वाले सभी ग्रामीणों का भी आभार जताया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान पूजा वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि  मंदीप वर्मा, राकेश जोशी, प्रधानाचार्य मंजू अग्रवाल, नीलम रानी,  गंगा जोशी, दीपक राणा, गम्भीर सिंह रावत, शत्रुघ्न यादव, कुन्दन कनवाल, करन अधिकारी, तस्लीम जैदी स्वास्थ्य विभाग से जानकी, हेमा चौहान, हरविंदर सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply