उत्तराखण्ड नैनीताल

गोद लिए गाँव मटियाली का उन्नत भारत टीम ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

 

नैनीताल – (जफर अंसारी)  नैनीताल जिले के धारी ब्लाक के सदूरवर्ती गाँव राजकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय, उन्नत भारत अभियान और ए0बी0जी0स्कीम शौध परियोजना की देखरेख में विश्वविद्यालय ने गोद लिये गाँव मटियाल का भ्रमण पूरी टीम ने किया | टीम ने राजयकीय प्राथमिक विद्यालय मटियाल में कोरोना जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया । प्रतियेगिता में योगेश सती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम ने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पुरस्कार दिये ।उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ0नीलू लौधियाल और  डॉ0सुषमा टम्टा ने गांव की स्वयं सहायता समूह  की महिलाओे के साथ उनके कार्यों , समस्याओं और भविष्य की संभावनाओं पर विचार विमर्श किया वहीँ समूह की महिलाओं को स्वरोजगार योजना के में  प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया गया। । कार्यक्रम में प्रो. ललित तिवारी ,निदेशक शोध एवं प्रसार कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल ने ग्रामीणों को उन्नत भारत अभियान के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासो और पौधारोपण के विषय में विस्तार से बताया गया। प्रो. एल.एस. लौधियाल मुख्य अन्वेषक ए0बी0जी0स्कीम शौध परियोजना में ग्रामीणों के तेजपत्ता, च्यूरा, अश्वगंधा , गिंगो बाइलोबा, एवं हिमालयन पाम के आर्थिक महत्व तथा रखरखाव के विषय में जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तम नगर स्थित गुरूद्वारे डेरा माधोपुर के बाबा नजर सिंह व संगत द्वारा डॉ.रेनू शरण को किया सम्मानित......

Leave a Reply