रुद्रपुर (एम सलीम खान) (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने किया खुलासा)-(एस एस पी ने की 2500 रुपए के पुरस्कार की घोषणा)-(आरोपियों से लूट के मोबाइल बरामद) गदरपुर दो महीने पहले मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए गदरपुर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफतार किया है। पुलिस उनके पास एक अवैध तमंचा व लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 25 सितंबर 2021 को रूप किशोर पुत्र मान सिंह निवासी विजय रम्पुरा थाना केलाखेड़ा ने अज्ञात बाइक सवारों द्वारा मोबाइल लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एस पी काशीपुर और सीओ बाजपुर के कुशल नेतृत्व व दिशा-निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस ने विपिन ठाकुर निवासी मजरा मरदान थाना गदरपुर हरविंदर सिंह उर्फ कालू निवासी सूरजपुर भौसिया थाना गदरपुर जान पाल निवासी कनकटा थाना गदरपुर को 30 नवंबर को दिनेशपुर रोड़ से गिरफ्तार कर लिया तथा अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर दो कारतूस और शिकायतकर्ता से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया है। टीम में थानाध्यक्ष गदरपुर विजेन्द्र शाह, चौकी प्रभारी महतोष रमेश चंद्र वेलवाल, चौकी प्रभारी गुलरभोज सुनील सुतेडी,एस ओ जी काशीपुर एस आई रविन्द्र, इमरान,गोरख नाथ थाना गदरपुर,एस ओ जी काशीपुर कैलाश, जरनैल एस ओ जी काशीपुर, गिरीश कांडपाल एसओजी काशीपुर,दीपक एस ओ जी काशीपुर,दीवान एस ओ जी काशीपुर आदि शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने खुलासा करने वाली टीम को 2500 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा भी की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें