काशीपुर

गणेश चतुर्थी की तैयारी हुई शुरू , भगवान गणेश की विभिन्न प्रकार की बनाई गई प्रतिमा

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर   – (सुनील शर्मा)      गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की प्रतिमा जगह- जगह  लोग  पंडाल बनाकर रखते हैं | वही श्रद्धालु अपने घरों में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर प्रतिमा स्थापित कर उनकी पूजा- अर्चना करते है|  और लगभग  10 दिनो तक भक्त भगवान गणेश जी की पूजा- आर्चना करते है | तो वही गणेश जी की प्रतिमा को अंतिम रूप  देता हुआ मूर्ति कलाकार लक्ष्मण ने बताया कि, हमारे यहाँ कई तरह की भगवान गणेश की मूर्ति अलग- अलग रूप मैं बनाई गई है। लगभग 150 मूर्तिया हमने बनाई है, कुछ मूर्तिया बुक भी हो गई है ।  हर वर्ष हमारा पूरा परिवार मूर्ति बनाता है। मगर इस साल कोरोना काल को देखते हुए सिर्फ घर में ही स्थापित करने वाली मूर्तिया हमने बनाई है ।

यह भी पढ़ें 👉  प्रोजेक्ट गौरव का चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन......

Leave a Reply