उत्तराखण्ड रुद्रपुर

खटीमा के मझौला गांव की झील में मिला तैरता शव

ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर ( एम् सलीम खान ) खटीमा के मझौला गांव की झील में तैरता शव मिलने से सनसनी (उत्तर प्रदेश के गिद्धौर गांव के रहने वाले प्रेम के रुप में शव की शिनाख्त)-(पांच दिन पहले घर से गायब हो गया था युवक) खटीमा खटीमा के मझौला गांव की एक सरकारी झील में शव को तैरता देख स्थानीय लोगों में सनसनी फ़ैल गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को झील से बाहर निकाला।शव की शिनाख्त देवरिया थाना क्षेत्र के गिद्धौर निवासी प्रेम के रुप में हुई। जिसकी सूचना मझोला पुलिस चौकी पर दी। यूपी के मझौला चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस दल घटना स्थल उत्तराखंड का बताते हुए वापस लौट गया। जिसके बाद कोतवाली खटीमा के एस एस आई देवेंद्र गौरव ने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया।शव के नजदीक एक थैला बरामद हुआं जिसमें मृत मछली व सिंघाड़े थे और मछली मारने का कांटा बरामद हुआ। पुलिस को आशंका है कि युवक मछली मारने आया था। मृतक के हाथ पर प्रेम, दीपक, मीना लिखें होंगें व हाथ में बंधी घड़ी और कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त गिद्धौर थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी प्रेम उर्फ पम्पी पुत्र संतराम के रूप में हुई। शिनाख्त मृतक के छोटे भाई विनोद ने की। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।एस एस आई देवेंद्र गौरव ने बताया कि मृशव करीब पांच दिन पुराना है। देवेन्द्र गौरव ने बताया कि यूपी के अपने गांव से वह पांच दिन पहले से लापता था।इस दौरान एस आई पंकज सिंह महर, विजय बोरा, सिपाही हरेंद्र थापा, विनोद बिष्ट, राजीव कुमार, आनंद आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय राजमार्ग में सोयाबीन फैक्ट्री के बाहर बेतरतीब खड़े वाहन और सड़क पर बेखौफ घूम रहे आवारा मवेशी बने हादसों का सबब.......

Leave a Reply