उत्तराखण्ड काशीपुर

कोविड-19 वैक्सीन ड्राई रन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक शुरू

ख़बर शेयर करें -

सुल्तानपुर पट्टी। (मो० आसिफ) अति.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुल्तानपुर पट्टी में कोविड-19 वैक्सीन ड्राई रन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया । कोरोना वैक्सीन के आते ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क दिखाई दे रहा हैं। जिसके चलते प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना वैक्सीन को लगाने के दूसरे चरण के लिए ड्राई रन का आयोजन किया गया। इस दौरान दर्जनों लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाकर अभ्यास किया गया। कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ सत्यपाल सिंह ने बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगाने के पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वैक्सीन को लगवाने से पूर्व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाना बेहद जरूरी है। साथ ही उन्होंने बताया कि सारी सतर्कता और जांच के बाद कोरोना वैक्सीन को लगाने के लिए तैयार किया गया है मोके पर मौजूद नोडल अधिकारी डॉक्टर सत्यपाल सिंह एवं संजीव पाल बीपीएम, टीका कर्मी आसमा और सीमा ,सहयोगी कर्मी अध्यापक प्रिंस राज और संदीप भटनागर स्वास्थ्य कर्मचारी आरती पाल फार्मा, शिवेंद्र, पूनम आशा मोबिलाइजर, एवं पुलिस महकमे से संतोष सिंह एवं संदीप सिंह , एवं स्वच्छक कर्मी विनोद कुमार  उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  काशीपुर में बड़ी धूमधाम के साथ निकाली जाएगी मां बाल सुंदरी देवी जी की ध्वजा यात्रा…….

Leave a Reply