काशीपुर – (सुनील शर्मा) कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के तहत काशीपुर में वृहद स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉक्टर सुलेखा ने बताया कि टीकाकरण हेतु काशीपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पीएचसी नारायण नगर, पीएचसी ढकिया, परमानंदपुर, महुआखेड़ागंज, मानपुर, बरखेड़ी, कुण्डेश्वरी प्रथम व द्वितीय, बांसखेड़ा कला, शिवलालपुर अमरझंडा, हेमपुर, प्रतापपुर, पैगा, कचनाल गोसाई, बरखेड़ा पांडे, खरमासा, चामुंडा मंदिर खड़कपुर, ढकिया नंबर-एक, शिवमंदिर धर्मशाला वैशाली, उपजिलाधिकारी काशीपुर, उदयराज कालेज, प्रेक्षागृह, अग्रवाल सभा, स्वास्थ्य उपकेंद्र महेशपुरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र अल्लीखां, नगर निगम व काशीपुर मोबाइल टीम एक व दो आदि 29 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें टीके लगाए जाएंगे और कोरोना महामारी के खात्मे हेतु टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया जाएगा। कोरोना नोडल इंचार्ज डॉ. अमरजीत सिंह साहनी एवं डॉ शांतनु सारस्वत ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण ही एक सरल व साधारण उपाय है, लिहाजा आमजन टीकाकरण के प्रति लापरवाही न बरतें और टीकाकरण अवश्य ही करवायें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें