Search
Close this search box.

कोरोना महामारी में भी लगातार लोगो की सेवा करते आ है प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बॉबी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील शर्मा) समाज सेवा में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए इस कोरोना काल में भी तन मन धन एवं समर्पण भावना से लोगों की हर परेशानियों में मददगार साबित हो रहे वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं देवभूमि व्यापार मंडल प्रदेश संगठन मंत्री आशीष अरोरा बॉबी लगातार लोगों की सेवा करते आ रहे हैं। आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते मध्यम वर्गीय परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है। लोगों के रोजगार पहले से ही ना के बराबर थे, और अब कोरोना की दूसरी लहर का संकट लोगों के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक रोटियां सेकने का नहीं अपितु लोगों की मदद करने का है। धर्म जाति भेदभाव को छोड़कर हमें अपने देश के नागरिकों की जान माल की सुरक्षा के लिए हमें सभी लोगों की मदद करने के लिए आगे आना होगा। लोगों को चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें सैनिटाइजर हाथों पर अवश्य लगाएं। शासन प्रशासन के नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए अपने आप और अपने क्षेत्र के नागरिकों को भी इस महामारी से दूर बचाएं।

Leave a Comment

और पढ़ें