लालकुआ लालकुआ (जफ़र अंसारी) कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत प्रशासन फिर से अलर्ट हो गया है नगर में कोरोना के मामले लगातार मिल रहे हैं वही संक्रमण की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं वहीं नगर में कोरोना संक्रमित मामले पाए जाने के बाद नगर के वार्ड नंबर 2 को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है जिसमें एक ही परिवार के 5 लोग कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने उक्त इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है जहां पर नगर पंचायत कि अधिशासी अधिकारी राजू नाबियाल ने स्वास्थ्य विभाग व राजस्व विभाग की टीम के साथ माइक्रो कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक घरों का जायजा लिया तथा लक्षणों के बारे में पूछताछ की उन्होंने सभी व्यक्तियों से माइक्रो कंटेनमेंट जोन में नियमों का पालन करने की अपील की। इस दौरान अधिशासी अधिकारी राजू नाबियाल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है इसलिए नियमों का पालन करना सबके लिए आवश्यक है उन्होंने कहा माइक्रो कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत किसी भी व्यक्ति को ना तो बाहर जाने की इजाजत है और ना ही किसी व्यक्ति को इस क्षेत्र में आने की अनुमति दी जाएगी उन्होंने सभी को कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से कोविड-19 की जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है जिसमें 30 लोगों की जांच की साथ ही कंटेनमेंट जोन को सैनिटाइज किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें