काशीपुर – (सुनील शर्मा) कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य हमेशा से ही कांग्रेसी रहे हैं 2002 से 7 तक तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के समय में वह विधानसभा स्पीकर थे | इस अवसर पर इंदु मान ने कहा उसी समय मुझे महिला आयोग में उपाध्यक्ष रहते हुए उनके संपर्क में रहने और कार्य करने का अवसर मिला वह एक बहुत ही सुलझे हुए और मृदु स्वभाव के व्यक्ति हैं। उनके कांग्रेस में आने से हमारी पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा। इंदु मान ने कहा कि 2017 में किन्हीं कारणों से वह नाराज होकर कांग्रेस छोड़कर चले गए थे उनका आज पुनः कांग्रेस में वापस आने से पूरी कांग्रेस को बेहद हर्ष की अनुभूति हो रही है। साथ ही नैनीताल विधानसभा से उनका बेटा संजीव आर्य भी कांग्रेस में शामिल हुए हैं आप दोनों का बहुत-बहुत आभार एवं अभिनंदन है | पूरा देश एवं प्रदेश अब भारतीय जनता पार्टी की तानाशाही पूर्ण कार्यशैली से तंग आ चुका है और छुटकारा पाना चाहता है। साधारण जनता आज बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल ,सिलेंडर गैस की महंगाई ,किसान विरोधी कानून, किसानों, श्रमिकों ओर व्यापारी वर्ग की उपेक्षा करना, सरकारी संस्थाओं लगातार निजीकरण करना आदि से जूझ रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर पेज को लाइक और फॉलो करें