उत्तराखण्ड काशीपुर

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की,,,,,,विधायक हरभजन सिंह चीमा को नसीहत

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर (सुनील कुमार शर्मा )काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा बीते रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपनी ही सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करने के बाद आज काशीपुर में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने हरभजन सिंह चीमा को नसीहत देते हुए कहा कि हम सबको अपनी बात पार्टी के फोरम में कहनी चाहिए अपनी बात रखने के कई प्लेटफार्म और मंच होते हैं। प्रदेश के त्रिवेंद्र रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री और बाजपुर के विधायक यशपाल आर्य आज बाजपुर विधानसभा के विकासखंड काशीपुर के अंतर्गत धीमरखेड़ा जोशी का मजरा में राजकीय इंटर कॉलेज के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम में पहुंचने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका फूल माला पहना का जोरदार स्वागत किया इस दौरान स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के द्वारा बीते रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार पर सवालिया निशान खड़ा करने बावत काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला मीडिया के द्वारा ही अवगत कराया गया है इसकी उन्हें फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन हम सबको अपनी बात पार्टी के फोरम में कहनी चाहिए अपनी बात रखने के कई प्लेटफार्म और मंच होते हैं। उन्होंने काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा के बयान के उलट अपना बयान देते हुए कहा कि उन्हें आज तक सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिला है। प्रदेश में आगामी  2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की दस्तक के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सभी को चुनाव लड़ने का हक है सभी को अपनी बात कहने का हक है जब चुनाव आते हैं तो सभी पार्टियां चुनाव मैदान में आ जाती हैं जिनका कोई अस्तित्व नहीं होता है, जिनके कोई मुद्दे नहीं होते हैं, जिनका पिछले वर्षों में कोई योगदान नहीं होता है। ऐसे में उत्तराखंड की जनता बहुत जागरूक है और उन्हें पूरा यकीन है कि उत्तराखंड की जनता भाजपा को भारी से भारी बहुमत से जिताकर उनकी पार्टी की  सरकार बनाएगी।

 

Leave a Reply