उत्तराखण्ड लालकुआं

तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार के वापस लिए जाने के निर्णय को कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने चुनावी निर्णय का दिया करार

ख़बर शेयर करें -

लालकुआ (जफर अंसारी)  तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार के वापस लिए जाने के निर्णय को कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा ने चुनावी निर्णय का करार दिया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से उपचुनावों में भाजपा को करारी शिकस्त मिली और उत्तराखंड सहित सभी पांच राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले यह निर्णय लिया गया है इससे स्पष्ट होता है कि केंद्र सरकार ने चुनावी रोटियां सेकने के लिए ये निर्णय लिया है और तीनों कृषि कानून वापस लिए हैं। उन्होंने कहा कि 10 महीने से किसान दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलनरत रहे फिर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई ऐसे में 700 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले पर कहा कि अब सरकार को आंदोलन के दौरान शहादत देने वाले लोगों को 50 करोड़ से लेकर 100 करोड़ रुपए तक की राहत राशि देनी चाहिए ताकि उनके परिवारों का भरण पोषण हो सके।

 

यह भी पढ़ें 👉  गुलाबी शहर का भ्रमण कर खुशी खुशी गुलाबी चेहरों के साथ लौटे नवयुग के छात्र

 

Leave a Reply