उत्तराखण्ड हरिद्वार

कुंभ क्षेत्र में घुसा गजराज ,,मची अफरा-तफरी,, कड़ी मशक्कत के बाद गजराज को जंगल में वापस भेजा

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार  (वंदना गुप्ता) हरिद्वार में एक विशालकाय गजराज के कुम्भ छेत्र में आ जाने से हड़कम्प मच गया घटना गंगा से सटे लॉलजीवाला टापू की है इसी टापू में कुम्भ के लिए अस्थाई कैंप बनाये गए है देर रात यंहा स्थित होमगार्ड टेंट कालोनी के पास गजराज चहलकदमी करने लगा कालोनी के निकट हाथी की सूचना पर यंहा मौजूद जवानों व अन्य लोगो मे अफरातफरी मच गई गजराज के आने की सूचना पर वन महकमे व पुलिस के जवान भी मौके पर पँहुच गए और कड़ी मसशक्क्त के बाद इसे जंगल मे खदेड़ा जा सका।गौरतलब है कि जिस टापू पर यह हाथी आया वंहा पर कुम्भ से संबंधित कई टेंट्स कलोनी बनाई गई है इसके साथ ही कुम्भ कवरेज हेतु मीडिया सेंटर भी यंहा बनाया गया है वही गंगा तटीय छेत्र व राजाजी का घना जंगल होने के चलते यंहा पर अक्सर ही वन्यजीव दस्तक देते रहते है इसको लेकर वक्त रहते ही कारगर योजना बनाई जानी चाहिए क्योकी कुम्भ के दौरान भीड़ का सबसे ज्यादा दबाव इसी छेत्र में होगा ओर उस वक्त कोई हाथी आया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।कुंभ क्षेत्र में  गजराज के आने से वन विभाग के दावों की हवा निकाल दी है वन विभाग द्वारा लाख दावे किए जाते हैं उनके द्वारा जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों में आने से रोकने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं मगर लगातार जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं गनीमत रही कि गजराज ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया क्योंकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है गजराज के आने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था अब देखना होगा वन विभाग कुंभ क्षेत्र में जंगली जानवरों को आने से रोकने का क्या प्रयास करते हैं

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- बेस अस्पताल में स्वास्थ्य जांच की नई दरें जल्द होंगी लागू.....

Leave a Reply